वायरल वीडियो
उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित एक अस्पताल के आईसीयू के अंदर निकाह का मामला प्रकाश में आया है,जहां मरीज की इच्छा पूरी करने के लिए दो लड़कियों का निकाह किया गया है।
दरअसल उन्नाव के रहने वाले 55 वर्षीय जुनेद इकबाल बीते चार वर्ष से हाइपरटेंशन है। ग्यारह जून को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई।तब लखनऊ में उन्हें भर्ती कराया गया,लेकिन तबियत ठीक होने के बजाय और बिगड़ती गई। जिससे जुनैद इकबाल को डिस्चार्ज करना मुश्किल हो गया।
मरीज की ख्वाहिश
बता दें कि अस्पताल में भर्ती मरीज जुनैद इकबाल के एक लड़का और दो बेटियां हैं। उनके तबीयत खराब होने से पहले दोनों बेटियों के निकाह की तारीख मुकर्रर थी। ऐसे में जुनैद अस्पताल से डिस्चार्ज लेना चाहते थे लेकिन उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने डिस्चार्ज करने से मना कर दिया। जुनैद ने ओटी चिकित्सक मुसतहसिन से कहा कि वह अपनी दोनों लड़कियों की निकाह होते हुए देखना चाहते हैं। जुनैद को अपने बेटियों के निकाह को लेकर काफी फिक्र थी।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दी इजाजत
डॉ मुसतहसिन ने मरीज के इच्छा को डॉक्टर एमएमए फरीदी प्रिंसिपल एरा मेडिकल कॉलेज को सारी बात बताते हुए मरीज की इच्छा पूरी करने की इजाजत मांगी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने अस्पताल में भर्ती मरीज के ख्वाहिश की कद्र करते हुए निकाह करने की इजाजत दे दी।जिसके बाद ICU में मौलाना कारी जरीफ, दोनों बेटी और दोनों दामाद को आईसीयू में बुलाकर निकाह कराया गया।
कहां होना था निकाह
निकाह पढ़वाने के बाद मौलाना ने बताया कि जुनैद की दो लड़कियों का मुंबई में निकाह होना था, लेकिन जुनैद की तबीयत खराब हो जाने के कारण से उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। दोनों लड़कियों के होने वाले शौहर को मुंबई से लखनऊ बुलाकर निकाह किया गया। मौलाना ने बताया कि बड़ी बेटी का निकाह 13 जून के दोपहर बाद 2:00 बजे हुआ, वहीं छोटी बेटी का निकाह दूसरे दिन 12:30 बजे हुआ। मौलाना ने बताया कि बड़ी बेटी तंजिला बानो का बिजनेसमैन मोहम्मद अयाज से निकाह हुआ है, वही छोटी बेटी डॉक्टर दरख़शां का सैफ अली से निकाह हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ