ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक सप्ताह पहले सरयू नदी में डूबे युवक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला घोटने से मौत के बाद डूबने का खुलासा हुआ है। मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने युवक के साथ नहाने गए दो युवकों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बीते 15 जून को दोपहर बाद करनैलगंज के सरयू नदी में उदयपाल 23 वर्ष निवासी खोदहरी पुरवा भदैया थाना कटरा बाजार की मौत हुई थी। नदी में डूबे युवक के साथ दो अन्य युवक भी सरयू नदी में नहा रहे थे। युवक को डूबता देख दोनों मौके से फरार हो गए थे। घाट पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाने की जद्दोजहद के साथ ही देर शाम शव को बरामद भी कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला घोटने से मौत होने की पुष्टि की गई है। जिस पर मृतक उदय पाल के भाई रतनपाल पुत्र चंद्रपाल की तहरीर पर पुलिस ने अरविंद कुमार निवासी टेपरा धनखर थाना कोतवाली देहात दूसरे युवक गुलशन निवासी दक्षिण पुरवा ठकुरा पुर थाना कोतवाली देहात गोंडा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें कहा गया है कि उसका भाई दोनों आरोपियों के साथ सरयू नदी में स्नान करने गया था और घटना की एक दिन पहले वह दिल्ली से वापस आया था। जिसकी सरयू नदी में नहाते समय गला दबाकर हत्या कर दी गई और सरयू नदी में उसके शव को दबा दिया गया। पुलिस ने धारा 302 के तहत दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह का कहना है मृतक के भाई रतनपाल की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है आगे की विवेचना व सीसीटीवी फुटेज निकलवाने के साथ-साथ कार्रवाई प्रचलित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ