गोण्डा: लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कई कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार करके उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
इन विभागों के कर्मचारियों पर FIR दर्ज:
शिक्षा विभाग: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार गोंडा नगर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे के मुताबिक 19 मई को गोंडा के श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय से मतदान कार्मिक रवानगी में बिना किसी पूर्व सूचना के निर्वाचन के कार्य में अनुपस्थित थे। इस कारण से हलधरमऊ शिक्षा क्षेत्र के सहायक अध्यापक मंजरी पाण्डेय, सहायक अध्यापिका अंजलि वर्मा, सहायक अध्यापिका प्रतिभा सिंह, सहायक अध्यापिका शालिनी सिंह, शिक्षा मित्र सुनीता सिंह और बीनू सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। इससे पूर्व भी अन्य शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों के खिलाफ इसी तरह के मामले में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है।
चिकित्सा विभाग:बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने 30 मई को फार्मासिस्ट धर्मेंद्र तिवारी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
पशुपालन विभाग:प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डॉ सुरेश कुमार तिवारी ने केशवपुर पहड़वा के पशुधन प्रसार अधिकारी नितिन कुमार सिंह पुत्र नन्द कुमार सिंह और मोतीगंज पशु चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रभात कुमार शुक्ला पुत्र स्व० राकेश कुमार शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
नलकूप विभाग:सहायक अभियंता-द्वितीय नलकूप खण्ड गोण्डा ने नलकूप चालक विजय शंकर लाल श्रीवास्तव के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया है।
बाल विकास: कटरा बाजार / हलधरमऊ की बाल विकास परियोजना अधिकारी नंदिनी घोष ने लोकसभा चुनाव के लिए रवानगी के दौरान अनुपस्थित रहने वाली कटरा बाजार की आंगनवाड़ी कार्यकत्री पुष्पा, कौड़िया की कुसुमा देवी और हलधरमऊ की सुमन देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ