रमेश कुमार मिश्र
गोण्डा।परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरसड़ी में हो रहे विकास कार्य में गाँव के कुछ अराजकतत्व बाधक बने हुए है जिसकी शिकायत ग्रामप्रधान ने थाने पर की है।
बताते चले की परसपुर थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत चरसड़ी के ग्रामप्रधान मुन्ना यादव पुत्र जोगेश्वर ने थाने पर शिकायत में कहा है की गाँव के कुछ अराजकतत्व जो गाँव में हो रहे विकास कार्य में बाधक बने हुए है वो कहते है की गाँव की प्रधानी हम करेगे हर महीने हमे पैसा दो नही तो जान से मार देगे तुम्हे प्रधानी नही करने देगे और गाँव में कोई कार्य भी नही करने देगे नाली खड़ंजे के लिए आया ईट व सीमेंट उठा ले गए है जहाँ भी कार्य शुरू होता है वही पहुंचकर गाली-गलौज करते है और कार्य कर रहे लोगो को भगा देते है यही नही है 3जून को पुलिया पर कार्य चल रहा था जहाँ पहुंचकर लेबरो को भगा दिया और हमे पकड़कर मारने लगे हल्ला गोहार होने पर गाँव के लोग दौड़े तब जाकर जान बची जिससे परेशान होकर जिलाधिकारी से शिकायत की जिस पर डीएम ने बीडीओ को कार्य करवाने का आदेश दिया जिस पर 23जून को पुनः कार्य शुरू हुआ फिर भी अराजकतत्वो ने पहुंचकर कार्य बन्द करवा दिया और जानसे मारने की धमकी देते हुए मारने दौड़े तो भागकर जान बचाई है।जो तीन वर्षो से लगातार परेशान कर रहे है।
इस प्रकरण पर थानाध्यक्ष परसपुर दिनेश कुमार सिंह ने बताया की अभी हम नये है हमे पहली शिकायत मिली है जिसकी जाँच करवा रहे है सही पाये जाने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी दबंगई किसी भी कीमत पर नही होने दी जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ