कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक विधिक कारवाई के बाद जेल भिजवाया है। जिसमें एक व्यक्ति को जाली दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल करना महंगा पड़ गया वही एक व्यक्ति को अवैध तमंचा कारतूस के साथ कार्रवाई की गई है।
ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की अगुवाई में मंगलवार को पुलिस ने जाली दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल करने के मामले में दर्ज मुकदमें में वांछित अनंतराम बाजपेई पुत्र राधाकृष्ण निवासी रायपुर समेत गुड्डू पुत्र इतवारी निवासी गौरा झबरा को झबरा चकरोड से अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि अनंतराम बाजपेई फर्जी दस्तावेज जिसमें जन्मतिथि शामिल है के मामले में दर्ज मुकदमें में काफी दिनों से वांछित था जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है। साथ ही एक अन्य व्यक्ति के पास तमंचा कारतूस मिलने पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,अबलीश कुमार व सिपाही अक्षय राणा व अंकित चौधरी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ