डी कुमार
गोंडा: जमीनी विवाद में भाजपा नेता को दबंगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन घायल को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये। जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देख मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के कुंजलपुर गांव के मजरा नकटहवा गांव के रहने वाले लक्षमी कांत तिवारी ने कोतवाली में शनिवार देर शाम तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में बाउड्रीवाल का निर्माण हो रहा था। शाम के समय गांव के विपक्षीगण जो पडोसी है, आकर गाली देते हुए निर्माण कार्य जबरन रोकवाने लगे। शिकायतकर्ता का बेटा शांति भूषण तिवारी जो कि भाजपा में चिकित्सा प्रकोष्ट का पदाधिकारी है और मनकापुर में पैथालोजी लैब पर मौजूद था। उसे घर के किसी सदस्य ने फोन करके बुलाया। जैसे बेटा शाम को घर पहुंचा तो विपक्षीगण देवेश देव तिवारी पुत्र शेषदत्त तिवारी, निखिल तिवारी पुत्र पवन कुमार तिवारी, अशोक तिवारी पुत्र ब्रह्रादत्त तिवारी, मीना देवी पत्नी शेषदत्त तिवारी निवासी एक राय होकर लाठी डंडे से शांतिभूषण तिवारी को सिर पर मारने लगे। जिससे भाजपा नेता का सिर फट गया, गंभीर लगने से बेहोश हो गये। हो हल्ला होने पर गांव के तमाम लोग आ गये। विपक्षी तब जानमाल की धमकी देते हुए भाग गये। ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह की मदद से गंभीर रूप से घायल भाजपा नेता को कोतवाली लाया गया। हालत गंभीर होने की दशा में इलाज के लिए सीएचसी ले गये, जहां से गंभीर दशा में सीएसी में जिला मुख्यालय मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। कोतवाल संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में घायल भाजपा नेता के पिता की तहरीर पर देवेश देव तिवारी सहित चार लोगो पर गंभीर धाराओं में एफ आई आर दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ