कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के लोध पुरवा में रविवार को दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन घर जलकर राख बन गए। जिसकी सूचना पाकर मौके पर दल-बल के साथ पहुचे थानाध्यक्ष ने फायर ब्रिगेड समेत ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू तो कर लिया,पर इस दौरान घरों में रखा लाखों का सामान जल गया। जिसको लेकर तहसीलदार के माध्यम से मौके पर पहुचे हल्का लेखपाल ने हुए नुकसान का आंकलन कर जल्द ही सरकारी मदद उपलब्ध करवाने का अस्वासन दिया है।
रविवार को ईसानगर के लोधपुरवा में अज्ञात कारणों से लगी आग में जलील पुत्र महमूद,कल्लू पुत्र जलील,जाकिर पुत्र जलील,इकरार पुत्र सहदुल,जेतुना पत्नी छोटे व सुफियान पुत्र खलील के घर जलकर राख का ढेर बन गए। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर दल बल के साथ पहुचे थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार ने ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू तो कर लिया पर इस दौरान घरों में रखा लाखों का सामान जलकर राख का ढेर बन गया। जिसको गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार आदित्य विशाल ने तत्काल हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर हुए नुकसान का आंकलन करवाकर तुरंत सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। तहसीलदार के निर्देश पर गांव मे पहुचे लेखपाल ने सभी पीड़ितों के नुकसान का आंकलन कर फ़ौरी तौर पर खाने पीने की व्यवस्था करवाकर समय से सरकारी मदद पहुचाने के लिए लगे हुए है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ