Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज: दो दिन में मिले चार शव, जांच में जुटी पुलिस



पं श्याम त्रिपाठी 

गोंडा:नवाबगंज क्षेत्र में लगातार दो दिनों से शव मिलने का क्रम जारी है। दो दिनों के भीतर मिले चार शवों में अब तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतकों की पहचान करवाने में जुटी हुई है। 

बता दें कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर बीते दो दिनों में चार लोगों का शव प्राप्त हुआ है, जिसमें एक साधु के जैसे दिखने वाले अधेड़ का भी शव शामिल है। पुलिस ने क्षेत्र में पाए गए सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फोरलेन हाईवे पर मिला शव 

शनिवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू घाट चौकी क्षेत्र में 40 वर्षीय युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।

बताया जाता है कि सरयू घाट चौकी क्षेत्र में गोरखपुर अयोध्या फोरलेन हाईवे पर लोलपुर गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क के किनारे बने नाली में युवक का शव पड़ा हुआ देखा। स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज को जानकारी उपलब्ध कराई। मौके पर पहुंचे सरयू घाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने नाले से युवक का शव बाहर निकलवा कर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई।

सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के शाम को नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुल्लापुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक दुकान के पास एक 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।

सड़क के किनारे मिला शव

शुक्रवार के सुबह गोंडा अयोध्या मार्ग स्थित कटरा शिवदयालगंज से अयोध्या की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित दुर्गागंज माझा के पुराने पुल के पास एक मकान के सामने सड़क के किनारे 45 वर्षीय युवक का शव पाया गया था।

बाग में मिला शव

बताया जाता है कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में लाइन के पास एक बाग है, जिसमे साधु के वेशभूषा में एक अधेड़ को जाते देखा गया। अधेड़ का शव मिलने पर ऐसा प्रतीत हुआ कि अधेड़ आराम करने के लिए बाग में लेटा था, इसके बाद सोता ही रह गया।

बोले इंस्पेक्टर 

नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि बीते दो दिनों में अलग-अलग स्थान पर चार शव मिले हैं, शवों का पहचान करवाने के लिए तमाम प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है। सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे