कमलेश
धौरहरा खीरी। ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार को बजरंग बली के जयकारो से पूरा कस्बा गूंज उठा जगह जगह पर बजरंग बली के भक्तों ने प्रसाद का वितरण किया। इस समय पड रही भीषण गर्मी व तेज धूप के बावजूद तहसील क्षेत्र के बजरंग बली के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही पूरे तहसील क्षेत्र में भक्तों ने स्टाल लगाकर प्रसाद का वितरण किया। पाञ्चजन्य सेवा संस्थान के तत्वाधान मे कस्बा धौरहरा के रामनवमी मंदिर चौराहा पर व मोहल्ला पठान वार्ड मे ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों ने पहुँच कर भंडारे मे प्रसाद ग्रहण किया इसके साथ ही साथ कस्बे व क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हलवा,पूडी सब्जी,बूंदी,शर्बत का प्रसाद बजरंग बली के भक्तों मे बाँटा गया। इस दौरान बजरंग बली के भक्तों मे काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान सैकड़ो बजरंगबली के भक्त मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ