वायरल वीडियो
डेस्क:वर्दी के नशे में चूर दरोगा ने एक दिव्यांग बच्चे को लात मार दी, मासूम को लात मारने की घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही पुलिस महकमे की किरकिरी होने लगी। वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आते ही उन्होंने शख्त एक्शन लेते हुए आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। दिव्यांग मासूम को वर्दी पहने दरोगा के लात मारने का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद अंतर्गत बढ़ापुर पुलिस स्टेशन के कस्बा इंचार्ज वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार कार से पहुंचते हैं और उतरकर कुर्सी पर बैठे एक व्यक्ति से कुछ पूछताछ करते हैं। कुर्सी पर बैठे व्यक्ति के पास एक मासूम बच्चा भी मौजूद रहता है। दरोगा कुर्सी पर बैठे व्यक्ति से कुछ कहते हैं जिसके बाद वह व्यक्ति उठकर चल देता है, उसके पीछे मासूम बच्चा भी चल पड़ता है, जिसे दरोगा पीछे से एक बार लात से मार देते हैं। जो कैमरे में कैद हो गया।इंटरनेट पर वायरल वीडियो बढ़ापुर कस्बे के कुंजेटा तिराहे के पास का बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि रात के लगभग 2:00 बजे वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने जिस बच्चे को लात से मारा है, वह स्पष्ट बोल पाने में सक्षम नहीं है। घटना के बाद किसी व्यक्ति ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से वीडियो निकाल कर उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया। जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक में आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही इस बावत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्रकाश में आने के बाद उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मामले में सात दिवस के भीतर क्षेत्राधिकारी से जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ