Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा रेंज के कलुआपुर गांव मे निकला मगरमच्छ

 


कमलेश

खमरिया खीरी:उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र के गांव कलुआपुर मजरा मैला में शनिवार को श्यामू भार्गव के घर के पड़ोस स्थित गड्ढे में कहीं से एक मगरमच्छ आ गया। मगरमच्छ को देख ग्रामीणों में खलबली मच गई आनन-फानन में ग्रामीण ह्रदयराम भार्गव ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर वन कर्मचारी नरेंद्र सिंह ,वाचर संदीप सिंह गांव पहुंच कर मगरमच्छ को ग्रामीणो की सहायता से पकड़ कर जालिम नगर पुल के पास घाघरा नदी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

खाली हाथ मगरमच्छ पकड़ने पहुंचे वन कर्मचारी

मैला गांव में मगरमच्छ निकलने की सूचना के बाद वनकर्मी मगरमच्छ को पकड़ने पहुंचे तो उनके पास रेस्क्यू करने के कोई भी संसाधन मौजूद नहीं थे। जिसको देख ग्रामीणों ने मगरमच्छ को लाठी डण्डा व रस्सी,बोरी के सहारे उसे दबोचकर वन कर्मियों के हवाले कर दिया जो उसे जालिम नगर पुल के पास ले जाकर घाघरा नदी में छोड कर राहत की सांस ली।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे