डेस्क:सेंट्रो कार में आग लग जाने से चार श्रद्धालुओं की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार यात्रियों के शव को पहचानना भी मुश्किल हो गया। कार के नंबर से कार सवार लोगों के दिल्ली के रहने वाले होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दिल दहला देने वाला वाकया रविवार के रात मेरठ में जानी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोला की झाल पर गंगनहर कावड़ पटरी मार्ग पर देखने को मिला है। यहां एक चलती हुई कार में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसा होने के बाद राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सेंट्रो कार में सवार श्रद्धालुओं का शव इस तरह से जलकर खाक हो चुका था कि पहचाना भी मुश्किल हो गया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि कार में सवार लोग दिल्ली से चलकर स्नान करने के लिए हरिद्वार जा रहे थे।कार के अंदर मिले शव के मुताबिक स्पष्ट हो रहा है कि कार के पिछले सीट पर तीन लोग बैठे हुए थे, ड्राइवर की सीट पर ड्राइवर था, ड्राइवर के बगल की सीट खाली थी। तीन सवारी पिछले सीट पर बैठे हुई थी। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता चल रहा है कि कार मलिक दिल्ली के पहलादपुर बांगर गांव का रहने वाले सोहन पाल पुत्र ओमप्रकाश के नाम से रजिस्टर्ड है। हादसे में जलने वाली गाड़ी का नंबर DL4C AP4792 है। बताया जाता है कि कार सीएनजी युक्त थी, देर रात 9:30 बजे के आसपास घटना की सूचना मिलते ही जानी पुलिस और अग्निशमन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार के अंदर सवार चारों लोग जलकर कंकाल में तब्दील हो चुके थे। मृतकों में यह भी अंदाजा नहीं लगाया जा सका की कार के अंदर सवार मृतक कितने महिला और कितने पुरुष हैं।हालांकि पुलिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए मृतकों का पहचान करवाने में जुटी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ