15 प्रेशर हॉर्न व दो लाइटों को निकलवाकर वसूला ₹82,500 जुर्माना
कमलेश
लखीमपुर-खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में प्रेशर हॉर्न व हाई लाइट के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत भीरा थाना पुलिस ने सघन अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई वाहनों से 15 हॉर्न व 2 लाइटों को निकलवाकर बड़ी संख्या में जुर्माना वसूल किया है। जिसको देखकर प्रेशर हॉर्न बांधकर चलने वाले वाहन स्वामियों में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है।
जनपद के भीरा थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रेशर हॉर्न व हाई लाइट लगे वाहनों के खिलाफ बीती रात सघन अभियान चलाकर आठ वाहनों से 15 प्रेशर हॉर्न व दो लाइटों को निकलवाकर ₹82,500 जुर्माना वसूला है। जिसको देखकर क्षेत्र में प्रेशर हॉर्न व हाई लाइट लगाकर चलने वाले वाहन स्वामियों में खलभली मच गई। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रेशर हॉर्न व हाई लाइट लगे वाहनों के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी गई है,बीती रात आठ वाहनों से 15 हॉर्न व 2 लाइट को निकलवाकर विधिक कार्रवाई के साथ जुर्माना भी वसूला गया है। यह अभियान तबतक चलता रहेगा,जब तक प्रेशर हॉर्न व हाई लाइट लगे अंतिम वाहन पर कार्रवाई न हो जाये। फिलहाल कुछ भी हो अचानक हुई पुलिस की कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में प्रेशर हॉर्न व लाइट लगे वाहन स्वामियों में अफ़रातफ़री का माहौल बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ