कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत भेड़हिया में बीती रात एक सांड गांव में बन रही पानी की टंकी के गहरे गड्ढे में गिर गया। जिसको देख ग्रामीणों ने एकजुट होकर उसकी जान बचाने के लिए कड़ी मशक्कत के बाद उसे गढ्ढे से निकालकर राहत की सांस ली। बताते चले कि इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में इधर उधर धूम रहे मवेशी सूखे पड़े अमृत सरोवरों व तालाबो में पानी न पाकर इधर उधर पानी की तलाश में रहते है जिसके चलते वह असमय ही दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
ईसानगर क्षेत्र के गांव भेड़हिया मजरा मझगईं में बन रही पानी की टंकी के गड्ढे में बीती रात एक सांड गिर गया जिसकी जानकारी होने परग्रामीण प्रेमू यादव,दामोदर यादव, राजकुमार पांडे, प्रदीप कुमार वर्मा,छोटन लोधी,हरिनाम,राजपाल महेश समेत गांव के करीब 30 लोगों ने 10 फिट गढ्ढे में गिरे सांड को बचाने के लिए एकत्रित होकर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर राहत की सांस ली। इस दौरान प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के अमृत सरोवर व तालाब सूखे पड़े है जिसकी वजह से इतनी भीषण गर्मी में जानवर पानी की तलाश में इधर उधर भटकते है,यहाँ भी यह सांड पानी की खोज में बन ही टंकी के गड्ढे के पास पहुचकर उसी में गिर गया था। जिसे सभी ने मिलकर बाहर निकालकर राहत की सांस ली है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ