वीडियो
डेस्क :एक बाइक सवार ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए चार पहिया कार के सवारियों की क्षमता से ज्यादा सवारी बाइक पर बैठा लिया। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस ने 9 हजार 500 रुपए का चालान काटा है।
बता दे कि इन दिनों बाइक लेकर स्टंट करने का चलन, सोशल मीडिया इंटरनेट के माध्यम से लगातार देखने को मिल रहा है। ऐसा स्टंट करने वाले लोग खुद के साथ सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के जान को भी जोखिम में डाल देते हैं। स्टंट के दौरान दुर्घटना के तमाम मामले भी सामने आए हैं, लेकिन स्टंट करने वाले नवाबों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं। स्टंट करने वाले लोगों पर लगाम कसने के लिए पुलिस भी समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है फिर भी स्टंट करने का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार इंटरनेट पर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें फोर व्हीलर गाड़ी से भी ज्यादा सवारियों को एक साथ बैठाकर बाइक ड्राइव किया जा रहा है। यहां खास बात यह है कि बाइक पर सवार लोगों में छः नादान बच्चे दिखाई पड़ रहे हैं। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 9500 रुपए का तगड़ा चालान काटा है।
मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना सिंभावली से जुड़ा हुआ है। मंगलवार के दोपहर इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बाइक पर सात लोग सवार होकर सफर कर रहे थे, इस दौरान बाइक चलाने वाला युवक पांच लोगों को आगे पीछे बैठाने के बाद एक बच्चे को अपने कंधे पर बिठाए हुए था, वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि बाइक गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के रहने वाले सौरभ कुमार की है। पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए 9500 रुपए का चालान काटा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ