सतीश त्रिवेदी
भीरा-लखीमपुर खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्रों में अपराध को कम करने के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शनिवार को भीरा थानाध्यक्ष ने अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन शराब तस्करों को गिरफ़्तार कर उनके पास से 120 लीटर अवैध शराब को जप्त कर विधिक कार्रवाई की है,जिसके बाद से अन्य अपराधियों में अफ़रातफ़री मची हुई है।
शनिवार को भीरा थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर बिक्री करने जा रहे घनश्याम पुत्र मूलचंद निवासी गुलरिया,अशोक पुत्र मुंशी निवासी मालपुर,रमन पुत्र ईश्वरीलाल निवासी पलियापुरवा,विनोद पुत्र दाताराम निवासी गुलरिया,सुरेश पुत्र रामविलास निवासी मालपुर व सोनू पुत्र रामचंद्र निवासी रामनगर को 120 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है। इस दौरान सभी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक रामानंद शर्मा,चेतन तोमर,संदीप यादव समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ