अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुज सिंह और जिला महामंत्री विनय मिश्रा सहित तमाम पदाधिकारी व कार्य कर्ताओं ने नीट परीक्षा को रद्द करने तथा दोषियों पर कड़ी करवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया । राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंप कर तत्काल करवाई की मांग किया ।
21 जून को कांग्रेस पार्टी ने नीट की परीक्षा रद्द करने तथा एनएटी संस्था को बैन करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में 4 जून 2024 को नीट परीक्षा परिणाम घोषित होने के तमाम तरह की धांधली जैसे पेपर लीक, ग्रेसमार्क दिया जाने के आरोप, छात्रों का लगातार प्रर्दशन तथा बिहार, गुजरात, हरियाणा जैसे भा०ज०पा० शासित राज्यों में साक्ष्य सहित नकल माफिया का पकड़े जाना एनएटी की विश्वस्नीयता पर सवाल खड़े करता है । छात्रों की मांग पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बावजूद केन्द्र में बैठी भा०ज०पा० सरकार की उदासीनता से ऐसा प्रतीत होता है कि वह अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों की तरह ही लाखों छात्रों के भविष्य के प्रति नीट परीक्षा के मामले में गंभीर नहीं है । 20 जून 2024 को भारत सरकार शिक्षा मंत्री ने प्रेसवार्ता करके जिस तरह प्रकरण में लीपापोती करने का प्रयास कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उससे सरकार की नीयत पर गंभीर सवाल खड़े होते है। घरने प्रदर्शन के माध्यम से मांग की गई है कि लाखों छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ को रोकने के लिए हस्तक्षेप करके नीट परीक्षा को तत्काल रद्द करते हुए नये सिरे से परीक्षाओं का आयोजन कराया जाय। साथ ही इस मामलें में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सकें जिससे लाखों छात्रों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष अनुज सिंह के साथ जिला महामंत्री विनय मिश्रा, पंकज गुप्ता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख शिवलाल सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ