अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीम बल नवीं वाहनी की सीमा चौकी डगमरा द्वारा गुरुवार को सीमावर्ती गांव बालू में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
20 जून को नौवीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के बालू गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का मुख्य उद्देश्य इन दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के पशुओं को आवश्यक चिकित्सा प्रदान करना है । पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गांव में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उनके जन कल्याण कारी कार्यक्रम और कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है I इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल 9वीं वाहिनी के अंतर्गत सीमा चौकी डगमरा के कार्य क्षेत्र में निःशुल्क ओपीडी शिविर लगाकर पशुओं का इलाज एवं दवा दिया गया । इस दौरान पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शिवेंद्र मणि ओझा (बलरामपुर) द्वारा सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में होने वाली संक्रामक बीमारियों तथा घरों के आसपास गंदगी एकत्र होने से फैलने वाले बीमारियों से बचाव तथा नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया । डॉ. शिवेंद्र मणि ओझा द्वारा ग्रामीणों को जागरुक करते हुए बताया गया कि गर्मी के मौसम में मनुष्य के साथ-साथ पशुओं को भी कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है । इस समय पशुओं की अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है, और उनके खान पान और रहन सहन के बारे में बताया गया । इस अवसर पर अंजनी देवी ग्राम प्रधान, निरीक्षक सामान्य पुलिस पवन कुमार एवं नौवी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के पशु चिकित्सा विभाग के बलकर्मी, जवान एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ