अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहनी मुख्यालय सहित सभी सीमा चौकियों पर दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
21 जून को एसएसबी 9 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमाण्डेन्ट ऋषि पाल सिंह के निर्देशन में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया । योग दिवस में बल के समस्त अधिकारी एवं बल कर्मी सम्मिलित हुए। प्रभारी कमाडेंट ऋषि पाल सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। प्राचीन परंपरा में योग एक ऐसी प्रथा है, जिसकी उत्पत्ति हजारों वर्ष पहले भारत में हुई थी। इसे मनाने से इसके ऐतिहासिक महत्त्व को स्वीकार किया जाता है। समग्र स्वास्थ्य के लिए योग शारीरिक व्यायाम से कहीं आगे जाता है। इसमें मानसिक और आध्यात्मिक पहलुओं को सम्मिलित किया गया है । साथ ही समग्र कल्याण की भावना को बढ़ावा दिया गया है उन्होंने वैश्विक अपील करते हुए कहा कि हाल के दिनों में योग की लोकप्रियता दुनिया भर में काफी बढ़ गई है। यह दिन इसकी सार्वभौमिक स्वीकृति का जश्न मनाता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ