अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में स्थापित यूपी 51 वीं बटालियन एनसीसी का शक्ति स्मारक संस्थान में चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन बुधवार को सैन्य गतिविधियों के अलावा आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी प्रदानकी गई ।
12 जून को 51 यू .पी. बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हिनपुर बलरामपुर में आज पांचवे दिन कैडेटों को सैन्य विषयों से संबंधित कक्षाओं का संचालन किया गया । जिसके अंतर्गत मैप रीडिंग, ड्रिल ,हथियार प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट तथा साफ- सफाई आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । चार्ली कंपनी के कैडेटों द्वारा फायरिंग का अभ्यास किया गया । अतिथि व्याख्यान के क्रम में आज आपदा प्रबंधन विभाग से आए कर्मचारियों ने आपदा संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि आपदा क्या है, यह कितने प्रकार का होता है तथा सभी प्रकार की आपदाओं से कैसे निपटा जाए । उन्होंने आपदा से पूर्व एक एनसीसी कैडेट के रूप में समाज को कैसे जागरूक किया जा सकता है इसका भी संदेश दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ