अखिलेश्वर तिवारी
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए तथा घायल व्यक्तियों व उनके परिजनों की सहायता के लिए जिला प्रशासन की ओर से दो अधिकारियों को जम्मू कश्मीर भेजा गया है । यह अधिकारी घायलों को उचित स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन से संपर्क करेंगे।
जिलाधिकारी अरविंद सिंह के द्वारा 10 जून को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि 09 जून को जनपद रियासी (जम्मू एवं कश्मीर) में हुई दुर्घटना में जनपद बलरामपुर के प्रभावित व्यक्तियों व परिवारों से जिला प्रशासन की ओर से जम्मू पहुंच कर तत्काल प्रभावित व्यक्तियों व परिवारों से भौतिक रूप से सम्पर्क कर सहयोग प्रदान करने हेतु अधिकारियों को नामित किया गया है । उन्होंने बताया कि ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, तहसीलदार (न्यायिक) तुलसीपु 8299232177 तथा ओम प्रकाश चौहान, निरीक्षक, प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, जनपद बलरामपुर 7897801357 को नामित किया है । नामित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल जनपद रियासी (जम्मू एवं कश्मीर) पहुंचकर दुर्घटना में जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित प्रभावित व्यक्तियों व परिवारों, राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू, नारायणी हास्पिटल जम्मू, रियासी जनपद हॉस्पिटल जम्मू एवं जिला प्रशासन जम्मू व रियासी (जम्मू एवं कश्मीर) से सम्पर्क स्थापित करते हुए प्रभावित परिवारों को सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें तथा क्षण-प्रतिक्षण की रिपोर्ट जिला प्रशासन, वलरामपुर को दिया जाना सुनिश्चित करें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ