अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 05 जून, 2024 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ मनाया गया। जिसमें सम्मानित अतिथि डॉ0 राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग एम0एल0के0पी0जी0 कालेज, बलरामपुर एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बलरामपुर एवं श्रावस्ती, डॉ0 सदगुरू प्रकाश एसो0 प्रोफेसर प्राणि विज्ञान विभागाध्यक्ष एम0एल0पी0जी0 कालेज बलरामपुर, अध्यापक/अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं नें मिलकर विद्यालय के परिसर में पौधारोपण किया एवं सुन्दर तथा स्वच्छ भारत की परिकल्पना की।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी नें बच्चों को बताया कि 5 जून के विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था। 5 जून 1974 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। भोजन की बर्बादी और नुकसान, जंगलो की कटाई, ग्लोबल वार्मिंग इत्यादि से बचाव और भविष्य में आनें वाले खतरो से आगाह करने के लिए हर वर्ष पर्यावरण दिवस मनाने की शुरूआत की गयी। इसके अन्तर्गत जल, वायु, भूमि इन तीनों से सम्बन्धित कारक तथा मानव, पौधों, सूक्ष्म जीव, अन्य जीवित पदार्थ आदि पर्यावरण के अन्तर्गत आते है।
‘विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन पोस्टर मेंकिग, भाषण तथा ड्रामा प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
ऑनलाइन ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ के अवसर पर में विद्यालय के सह निर्देशक आकाश तिवारी, उप प्रधानाचार्या/प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी तथा समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं नें बच्चों द्वारा ऑनलाइन पोस्टर मेंकिग, भाषण तथा ड्रामा को देखकर सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ