अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के बीसीए विभाग में चल रहे पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को पंजीकृत 150 परीक्षार्थियों में से 111 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि 39 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
15 जून को एमएलके पीजी कॉलेज के बीसीए विभाग में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तीसरे दिन 111 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 39 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी । तीसरे दिन की परीक्षा के लिए 150 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा तीन पारियों में संपन्न कराई गई । पहली पारी में पंजीकृत 50 परीक्षार्थियों मेंसे 37 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए । दूसरी पारी के लिए पंजीकृत 150 परीक्षार्थियों में से 38 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । तीसरी पारी के लिए पंजीकृत 50 परीक्षार्थियों में से 36 ने परीक्षा दी, जबकि 14 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी । प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने बताया की परीक्षा पूरी तरह से गाइडलाइन के मुताबिक नकल विहीन व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जा रही है । भीषण गर्मी को देखते हए परीक्षार्थियों के लिए पानी की विशेष व्यवस्था कराई गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ