Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बच्चों ने किया वृक्षारोपण



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 5 जून को नगर के वात्सल्य इण्टरनेशनल स्कूल में पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ग्रीष्म कालीन अवकाश के कारण विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय मे सुबह पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु ऑनलाइन प्रार्थना का आयोजन किया गया।


प्रार्थना मे बच्चो ने पेड़ बचाओ जीवन बचाओ की शपथ ली । इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । कक्षा नर्सरी से यूकेजी के बच्चे आद्या शुक्ला, लावण्या शुक्ला, आराध्या शर्मा, अविरल, कनक, आद्या द्विवेदी आदि बच्चों ने पेड़ लगाओ पृथ्वी को बचाओ नारे की प्रस्तुति दी।


इस कार्यक्रम को और मनमोहक बनाने के लिए विद्यालय के कक्षा एक से तीन तक के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अपने आस पास के क्षेत्र में पेड़ लगाओ कार्यक्रम कर सबका मन मोह लिया । जिसमे लावण्या मिश्र, बिहान, नारायणी, शैलजा, वैष्णवी, रिद्धिमा, सिमरन ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी । कक्षा छ : एवं सात के छात्र छात्राएं भी इस कार्यक्रम के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया ।



इस कार्यक्रम में रीत जयसवाल, नेहा पाठक, माही पांडेय, माही गुप्ता, प्रीती शुक्ला, अरुणिमा, शक्ति, सोनाक्षी शामिल हुई । विद्यालय के प्रबंधक वीरेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने विद्यालय प्रांगण में पेड़ लगाया तथा बच्चों को बताया कि सभी बच्चे अपने अपने घर के आस पास एक एक पेड़ अवश्य लगाए ।


उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने भी बच्चों को आज के दिन की बधाई दी तथा बच्चों को बताया कि आप ज्यादा से ज्यादा पौधे लगा कर वातावरण को सुरक्षित रखें।


इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की प्रधानाचार्या शिखा सिंह, समन्वयक शिवम सिंह, विद्यालय की उप प्रधानाचार्या मनीषा सिंह, सोनाली तिवारी तथा समस्त शिक्षिकाओं, प्रज्ञा शर्मा, प्रीती उपाध्याय, प्रीती शुक्ला, अमिता पांडे, आराधना दुबे, मानसी गुप्ता, प्रिया शुक्ला, पूजा शर्मा, नफीसा बानो, इकरा मुनीर व नीलम मोदनवाल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे