अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित आदर्शनगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन मे शनिवार को आयोजित की गई । बैठक में सभासदों एंव सफाई नायकों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा एंव समाधान पर विचार-विमर्श किया गया।
आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने 22 जून को बताया कि सभासदों एंव सफाई नायकों के साथ चर्चा में मुख्य समस्याओं पता उनके निराकरण पर चर्चा की गई । चर्चा के दौरान बब्बल पान्डे के घर के सामने बने नाले की सफाई मरम्मत, सभी नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, कुरपुरवा, गदुरहवा दक्षिणी वार्ड नाली सफाई हो गयी है, जिसमें पानी निकल नही रहा है । आगे पानी निकासी हेतु पाइप डाला जाय । नगरपालिका वार्ड में रईस के मकान के सामने पुलिया टूटी है तोडकर सही कराया जाना घसियारी टोला में कैलाश के घर के सामने अतिक्रमण, घोसियाना से कालीमाई थान तक अतिक्रमण पर कार्यवाही,नगर में नालियों पर समस्त अतिक्रमण पर कार्यवाही,शिवाजी खोया से राजीव रंजन के घर तक नाला सफाई कराया जाना, यूनिवर्सल बुकडीपो से एमपीपी इन्टर हास्टल तक सफाई, राजेश्वर मिश्र के घर पहले पुलिया बैठी है नाली जाम है डिग्री कालेज दक्षिणी गेट से पैलेस तक व सिटी पैलेस से बड़े पुल तक छज्जा नाला कब्जा है जिससे सफाई नहीं हो पा रहा है, सिटी पैलेस स्व०लालजी मिश्र आवास से संजय गांधी स्कूल तक अतिक्रमण पर कार्यवाही, वार्डों में मकान निर्माण हेतु निकाले गये तलवों का सही स्थान पर न रखे जाने पर कार्यवाही किया जाना मुख्य रहा । बैठक में सफाई नायकों एंव सभासद राघवेंद्र कान्त सिंह मंटू, सुभाष पाठक, नन्दलाल तिवारी, संदीप मिश्रा, मोनू शारिब, शानू भाई, आनन्दकिशोर गुप्ता, सुशील साहू, कुमैल अंसारी, शुभम चौधरी सभासद प्रतिनिधि अक्षय शुक्ल, मनोज यादव अशफाक भाई व शीबू ने सुझाव दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ