Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...श्रावस्ती लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी विजयी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर तथा जनपद श्रावस्ती के लिए संयुक्त लोकसभा सीट 58 श्रावस्ती से इंडी गठबंधन में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी चौधरी राम शिरोमणि वर्मा भारी मतों से विजई घोषित किए गए हैं । राम सिरोमणी वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सकेत मिश्रा को 76260 मतों से पराजित किया है ।


जानकारी के अनुसार श्रावस्ती लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी चौधरी राम शिरोमणि वर्मा ने 5 लाख 10 हजार 180 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के साकेत मिश्रा को 76260 मतों के अतर से पराजित किया । सकेत मिश्रा को 4 लाख 33 हजार 920 मत प्राप्त हुए । तीसरे नंबर पर रहे बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी मोइनुद्दीन खान को 56162 मत प्राप्त हुए, चौथे स्थान पर अहमद जिया खान ने 15618 मत प्राप्त किया । इसी क्रम में शांतिदेवी को 4006, सुजीत कुमार को 3944, युगल किशोर शुक्ला को 2670, कृष्ण कुमार मौर्य को 2265, मालिक राम को 2113, अनिल कुमार तिवारी को 1513, हनुमान प्रसाद को 1495, गीता गौतम को 1318 तथा नोटा को 9863 मत प्राप्त हुए । श्रावस्ती लोकसभा सीट से राम शिरोमणि बर्मा दूसरी बार सांसद चुने गए हैं । 2019 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी व सपा गठबंधन में रहकर बसपा के टिकट पर जीत हासिल की थी । चौधरी राम शिरोमणि बर्मा ने जीत का श्रेय श्रावस्ती की जनता को दिया है । उन्होंने कहा कि श्रावस्ती की जनता ने 2019 में भी उन्हें सांसद चुनकर भेजा था । उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में विकास के तमाम कार्य किए परंतु अभी भी तमाम कार्य अधूरे हैं । सभी अधूरे कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी सड़क व सामाजिक न्याय सहित तमाम कार्यों को उन्हें पूराकरना है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे