अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राकेश यादव को 9360 मतों से विजई घोषित किया गया है। राकेश यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू को पराजित किया है ।
जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के साथ गास्दी विधानसभा को चुनाव भी कराया गया यह सीट समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ शिव प्रताप यादव के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त हुईथी समाजवादी पार्टी दिवंगत डॉक्टर एसपी यादव के पुत्र राकेश यादव को मैदान में उतारा था, जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था । राकेश यादव को 86971 मत मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह को 77611 मत प्राप्त हुए । राकेश यादव ने 9360 मतों से विजय हासिल की । राकेश यादव ने कहा कि यह सीट उनके स्वर्गीय पिता डॉ एसपी यादव के आकस्मिक निधन पर रिक्त हुई थी । इस सीट पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उन पर भरोसा जताया जिसके लिए वह तहे दिल से आभारी हैं । उन्होंने कहा कि डॉक्टर साहब के अधूरे सपनों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी । डॉक्टर शिव प्रताप यादव का गैसड़ी क्षेत्र के विकास में अहम योगदान रहा है । राकेश यादव ने जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को दिया है। उन्होंने कहा कि गैसड़ी के विकास में वह अपने पिता की तरह हमेशा प्रयासरत रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ