Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 29 जून को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी के निर्देशानुसार विद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा हिन्दी एवं अंग्रेंजी में बालगीत, अध्यापक अध्यापिकाओं का गायन प्रतियोगिता तथा बच्चों का हॉकी अभ्यास कराया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में गर्मी की छुट्टी का महत्व के विषय पर कक्षा-6 से 8 के छात्र-छात्र छात्राओं में मानिक, विशाल, आराध्या, तनमय, आदित्य, हर्ष, उत्कर्ष, अंश, आशिता एवं सबा ने अपना-अपना विचार पक्ष-विपक्ष में प्रस्तुत किया, जिसमें आस्था तिवारी प्रथम, उत्कर्ष कशौंधन द्धितीय तथा तनमय श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


भाषण प्रतियोगिता में गर्मी की छुट्टी का महत्व के विषय पर प्राइमरी में आजाद हाउस से प्रज्ञा, अक्षत, अयान, अरहमा, पार्थ, गांधी हाउस से अविशी, विराज, सौम्या, रिया एवं मरियम सुभाष हाउस से सिदरा तथा अनन्या एवं टैगोर हाउस से साहवी, आस्था, श्लोक, मेधावी, रत्नप्रिया ने अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया जिसमें टैगोर हाउस प्रथम, गांधी हाउस द्धितीय, आजाद हाउस तृतीय तथा सुभाष हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग से सुभ्रा, वैष्णवी, यशी, पलक, श्रेया, अनामिका, साक्षी, नित्या, अनन्या, आदित्य, अविरल, देव एवं अविनाश ने प्रतिभाग किया जिसमें आजाद हाउस प्रथम, सुभाष हाउस द्धितीय तथा गांधी एवं टैगोर हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा हिन्दी एवं अंग्रेंजी में बालगीत प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से यू0के0जी0 से अनन्या, रिद्धी, शबीना, आयुशी, आकृति, अदिती, सविका, अमायरा, एकांश, आकृष्ट, आभाष, अबू, अर्जुन, शिवांस, अर्नव, रूद्र, मनस, तेजस, शास्वत, याकूब, श्रद्धा, इलमा, रीत, परिसा, अविका एवं जिकरा इसी क्रम में कक्षा-1 से कक्षा-5 में मेधावी, रत्नप्रिया, आस्था, आलिया, अविशी, सौम्या, यशवी, श्रेया एवं लवली ने ने बडे ही सुन्दर एवं मनमोहक ढंग से अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। अध्यापक अध्यापिकाओं के गायन में एके तिवारी, आदर्श पाण्डेय, आकृष्ट शुक्ला, हर्षित यादव, खुशबू तिवारी ने मधुर-मधुर गीत बहुत ही सुन्दर ढंग से गाया।


विद्यालय के प्रांगण में हॉकी कोच रशिम सिंह एवं नागमणि सिंह के द्वारा होने वाले हॉकी लीग प्रतियोगिता के लिए हॉकी का अभ्यास कराया गया जिसमें महेश देव शुक्ला, जिवेश पाण्डेय, देवेश सिंह, ओमकार पासवान तथा विवेक गौतम ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रबन्ध निदेशक डॉ0 तिवारी ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी तथा समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे