अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के मूल निवासी योग में विश्वरिकॉर्ड बनाने वाले योग गुरु शिवराम गुप्ता को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।
जानकारी के अनुसार श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में आयोजित दो दिवसीय योग महाकुंभ राष्ट्रीय योग वीर सम्मान समारोह 2024 अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ एवं अखिल भारतीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी द्वारा राममय से योगमय सार्थक के साथ अयोध्या के श्री राम ऑडिटोरियम में संपन्न किया गया । कार्यक्रम में देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जिले के अंतर्गत हरिहरगंज बाजार से योग के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके एवं योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिवराम गुप्ता को महर्षि पतंजलि योग रत्न राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया । यह अवार्ड प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारत से कुछ चुनिंदा लोगों को ही अवार्ड से नवाजा जाता है । शिवराम गुप्ता आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सर्टिफाइड योग वेलनेस स्ट्रक्चर एवं योग में मास्टर इन योगाचार्य की डिग्री उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज से की है तथा वर्तमान में आयुष विभाग में कार्यरत हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, आश्रम गांधीपुरम सेवाग्राम के अध्यक्ष पदमश्री अगुस उदयन (इंडोनेशिया), हरिद्वार से वेद मूर्ति पवन दत्त महाराज सहित तमाम अतिथिगण उपस्थित रहे। शिवराम गुप्ता को यह अवार्ड मिलने पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं क्षेत्र के लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ