अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी महाविद्यालय के बीसीए विभाग की लैब में महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जीपी पांडे के निर्देशन में उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलीटेक्निक) 2024 पांच दिनों के लिए आयोजित होने जा रही है। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगी। परीक्षा में पंजीकृत 745 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे ।
जानकारी के अनुसार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक परीक्षा) 13 जून 2024 से 18 जून 2024 (17 जून 2024 को छोड़ कर) तक प्रतिदिन 3 पालियों में होगी । प्रत्येक पाली में 50 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली 8:00 से 10:30 तक होगी, द्वितीय पाली दोपहर 12:00 से 2:30 तथा तृतीय पाली सायं 4:00 से 6:30 तक होगी। परीक्षा की तैयारी के लिए 12 जून को मॉक टेस्ट बी सी ए विभाग के प्रभारी अभिषेक सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर मसूद मुराद खान, प्रयोगशाला सहायक अवध बिहारी सिंह तथा बाहर से आई पॉलीटेक्निक एंट्रेंस की टीम के मौजूदगी में सकुशल संपन्न हुई । परीक्षा नकल विहीन, शांतिपूर्ण एवं शकुशल संपन्न करने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ