अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पलटू राम ने माता वैष्णो देवी की यात्रा पर गए यात्रियों पर हुई आतंकवादी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पूरे घटना को कायराना बताया बताते हुए कड़ी निंदा की है । उन्होंने मृतकों के आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कामना की है ।
सदर विधायक पलटू राम ने 10 जून को बताया कि जम्मू कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना के सम्बंध में मेरी वार्ता जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह से हुई है ।उनके द्वारा बताया गया है कि वो वहां के जिला प्रशासन के संपर्क में है । घटना में दो लोगो के मृतक होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है । शेष घायलो का उपचार चल रहा है साथ ही पुलिस व राजस्व की टीम जिलाधिकारी के संपर्क में है । उन्होंने बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर के कान्दभारी व कटिया मधवाजोत गांव के जम्मू कश्मीर में माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे, जहाँ आतंकवादियो के हमले में घायल हताहत होने का समाचार प्राप्त हुआ है । मैं इस कायराना हमले की निंदा करता हूँ और माता वैष्णों देवी से प्रार्थना करता हूँ कि सभी लोग सुरक्षित व स्वस्थ होकर अपने घर वापस आये । सदर विधायक ने जिला प्रशासन से पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ