Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...दिव्यांग एथलीट ने लगाया न्याय की गुहार



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत दीक्षित कॉलोनी में रहने वाले दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय एथलीट कई मेडल देश के लिए हासिल करने वाले पैरा खलाड़ी हर्षवर्धन दीक्षित को उसी के दबंग परिजनों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करके धमकी दी गई है । धमकी से परेशान हिमांशु ने शनिवार को कोतवाली देहात में प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा हटवाने तथा दबंग के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।


पीड़ित हर्ष वर्धन दीक्षित ने 1 जून को कोतवाली देहात में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । तहरीर में कहा गया है कि हर्षवर्धन मणि दीक्षित पुत्र हिमांशु मणि दीक्षित निवासी आचार्य सदन दिक्षित कालोनी थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर का निवासी है दिव्यांग एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पैरा एथलीट खिलाड़ी है तथा देश विदेश एवं जनपद के लिए बहुत सारे मेडल एवं पुरस्कार जीत चुका है। खेल एवं इलाज के सिलसिले में देश विदेश के कई नगरों में अपने पिता के साथ जाया करता है।


परिवार में बड़े पापा प्रभाष मणि दीक्षित, उमेश मणि दीक्षित पुत्र स्व० रिद्धि मणि दीक्षित एवं नवीन मणि दीक्षित पुत्र प्रभाष मणि दीक्षित तथा शुभांकर मणि दीक्षित पुत्र स्व० रमेश मणि दीक्षित उनके पिता की पैतृक आवासीय एवं सहन की भूमि पर पूर्व से ही अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास करते रहे है। कुछ दिन पूर्व जब हर्षवर्धन अपने पिता के साथ आवश्यक कार्य से बाहर गये थे तो सभी विपक्षियों ने मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुए उनके घर में जबरदस्ती घुस गये तथा लान में लगे पेड़ पौधो को तथा अन्य सामानों को नष्ट कर दिया और धमकी दिया कि "साले हरामजादे अपाहिज जिन्दगी भर अपाहिज रहेगा । हम सब बहुत पैसे वाले है दर्जनों मुकदमें लगवा देगे । कोर्ट के चक्कर लगवाते फिरोगे । पुलिस वालो को भी खरीद लेगे, समधी हमारा दरोगा है और ज्यादा शिकायत करने की कोशिश करोगो तो सबकी हत्या करवा के लाश भी गायब करवा देगे, तुम्हारी सारी सिलिब्रिटी घुस जायेगी" ।


विपक्षियों ने सीमेन्ट की रेडीमेन्ट बाउन्ड्री उनके के आवास एवं अन्य हिस्से की जमीन पर खड़ा कर दिये तथा मना करने पर भी नही माने । जिस कारण प्रार्थी श्रीमान जी की शरण में आया है। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने बताया की तहरीर प्राप्त हुई है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे