अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय 51 वीं उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी के दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हिनपुर बलरामपुर में शुक्रवार को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेन्द्र रावत ने कैम्प का निरीक्षण किया ।
14 जून को एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के क्वार्टर गार्ड में सशस्त्र सलामी के बाद एन. सी.सी. अधिकारियों, पी.आई. स्टाफ तथा सिविल स्टाफ से परिचय प्राप्त किया ।
कैम्प कमांडेंट कर्नल ए.पी.एस. पटवाल ने कैम्प में चल रहे कार्यों को
प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया । ग्रुप
कमांडर ने अग्निवीर में चयनित कैडेटों
से मुलाक़ात की और उन्हें शारीरिक व
मेडिकल टेस्ट की तैयारी हेतु प्रेरित किया । ग्रुप कमांडर ने बताया कि छात्रों ने एन.सी.सी. ज्वाइन करने का एक अच्छा निर्णय लिया है ।
उन्होंने कहा कि एनसीसी प्रमाण-पत्र केवल नौकरी पाने तक ही सीमित नही है, बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सहायक है । हमे अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों पर भी ध्यान देना होगा । ग्रुप कमांडर ने क्लास रूम्स, कुक हाउस, फायरिंग रेंज, लाइन एरिया, और मेडिकल पॉइंट का निरीक्षण किया ।
अंत मे लगभग 500 कैडेटों को सम्बोधित करते हुए एन. सी.सी.के उद्देश्यों को प्राप्त करने, जीवन के हर क्षेत्रों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने तथा एक जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ