अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास तुलसी पार्क संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 10 जून 2024 से 20 जून 2024 तक 10 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर एवं रोगानुसार योग शिविर का आयोजन प्रातः 6 बजे से 8:00 बजे तक करने जा रहा है । शिविर में सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान कर योग शिक्षक तैयार किए जा रहे हैं, जो स्वयं स्वस्थ रहें, साथ-साथ स्वस्थ समाज का निर्माण करें । योग के द्वारा लाइफ स्टाइल बीमारियों यथा शुगर, ब्लड प्रेशर, मोटापा, थायराइड व हार्ट ब्लॉकेज जैसे रोगों से छुटकारा पाने हेतु योग को अपने दैनिक जीवन में जोड़ें और एक निरोग और समृद्ध जीवन जिए प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभा करें । शिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओ को पतंजलि योग समिति की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा । कार्यक्रम की जानकारी भारत स्वाभिमान न्यास के जिला संयोजक एवं पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष मंगल प्रसाद व सरदार प्रीतपाल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी । उन्होंने समाज से अपील किया कि बड़ी से बड़ी संख्या में लोग प्रतिभाग कर अपने को निरोगी बनाएं और इस अवसर का लाभ उठाएं तथा 21 जून को आयोजित बृहद अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में प्रतिभा कर प्रमाण पत्र प्राप्त करें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ