अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एम एल के पीजी कॉलेज में संचालित 51 यूपी बटालियन एन सी सी का 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हिनपुर बलरामपुर मे 08 जून से प्रारम्भ हुआ । शिविर के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
9 जून को 51 यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक शिविर के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया । शिविर में 4 जिलों के 17 कालेजों से 500 कैडेट भाग ले रहे हैं । कैंप कमांडेंट कर्नल ए पी एस पटवाल तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग गंजवार के नेतृत्व में चल रहा है । कैंप का मुख्य उद्देश्य कैडेटों को सैन्य दिनचर्या से अवगत कराना है । कैंप कमांडेंट ने एनसीसी के उद्देश्यों को दोहराया और बताया कि कैडेटों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व करने हेतु किस प्रकार प्रेरित किया जा सकता है । इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सूबेदार मेजर रामनिवास, मेजर ए एच खांन, लेफ्टिनेंट देवशरण सिंह, लेफ्टिनेंट उदयभान पाण्डेय, थर्ड ऑफिसर अतुल कुमार, थर्ड ऑफिसर एस के वर्मा, केयरटेकर सीमा तिवारी व केयरटेकर मार्कण्डेय मिश्रा प्रतिभाग कर रहे हैं l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ