अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की हार के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से अयोध्या के मतदाताओं को गालियां देने वाले आरोपी दक्ष चौधरी और अन्नू चौधरी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि अयोध्या धाम के फैजाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के हारने के बाद वहां के मतदाताओं को गालियां देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी ने वीडियो में अश्लील गालियां दी थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी का पिछला कारनामा
बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कन्हैया कुमार को चुनाव में प्रचार के दौरान थप्पड़ मारने के कारण दक्ष चौधरी चर्चित हुआ था,गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का रहने वाला दक्ष चौधरी हिंदू रक्षा दल का सदस्य होना बताया जा रहा है।
साथी सहित गिरफ्तार
अयोध्या के फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र का परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी यहां से चारों खाने चित हो गई, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को भारी शिकस्त दी। इसके बाद दक्ष चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जमकर गालियां देते हुए वीडियो वायरल किया था। वीडियो वायरल होने के बाद अलर्ट हुई गाजियाबाद की थाना टीला मोड़ पुलिस ने आरोपी दक्ष चौधरी को उसके सहयोगी अन्नू चौधरी के साथ गिरफ्तार किया है।
अश्लीलता की पराकाष्ठा पार
इंटरनेट पर वायरल किए गए वीडियो में आरोपी दक्ष चौधरी ने चलती हुई कार में बैठकर वीडियो बनाया था। दक्ष चौधरी ने फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को गालियां देते हुए ऐसा वीडियो वायरल किया था, जिसमें शब्दों से अश्लीलता की पराकाष्ठा पार कर दी थी। इससे पहले दक्ष चौधरी ने दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर थप्पड़ छोड़कर दक्ष चौधरी चर्चा में आ गया था।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी दक्ष चौधरी और अन्नू चौधरी के खिलाफ 295अ और 504 के तहत अपराध पंजीकृत किया है।
सोसल मीडिया पर मतदाताओं को गालियां देने वाले आरोपी गिरफतार:गाजियाबाद सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम pic.twitter.com/qxV9SOSmFI
सहायक पुलिस आयुक्त
मामले में सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था संज्ञान में आने के बाद दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर अश्लील गालियों भरी टिप्पणी की थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ