कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा पॉवर हाउस के ऐरा फीडर पर क़स्बा खमरिया से सटे गांव तमोलीपुर में बीते बुधवार सायं को विलुप्त हुई बिजली सप्लाई रविवार को पांचवे दिन दोपहर बाद जिला बिजली अधिकारी के हस्तक्षेप से शुरू हो पाई,जिसको लेकर भीषण गर्मी में तप रहे ग्रामवासियों ने राहत की सांस ली है,वही एक्सईएन का आभार व्यक्त किया है।
धौरहरा पॉवर हाउस के ऐरा फीडर पर क़स्बा खमरिया से सटे गांव तमोलीपुर में बीते बुधवार को सायं से गुल हुई बिजली सप्लाई को शुरू करवाने के लिए ग्रामवासियों को चार दिन तक नाकों चने चबाने पड़ गए। स्थानीय लाइन मेन व जेई की हीलाहवाली से तंग आकर जब ग्रामीणों ने जिला बिजली अधिकारी से सप्लाई शुरू करवाने के लिए गुहार लगाई बावजूद जिला बिजली अधिकारी के आदेशो को दरकिनार कर स्थानीय कर्मचारियों ने फाल्ट न मिल पाने की बात कह हीलाहवाली करते रहे जिसकी जानकारी पांचवे दिन जब पुनः जिला बिजली अधिकारी को हुई तो उन्होंने तत्काल जेई व एसडीओ को मौके पर पहुचकर फाल्ट खोजकर सप्लाई शुरू करने के आदेश दिए उसके कुछ ही क्षणों बाद बिजली सप्लाई शुरू हो गई। जिसको देख ग्रामवासियों ने जिला बिजली अधिकारी भारत प्रसाद का आभार व्यक्त किया साथ ही ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लाइन मेन पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया,ऐसा इस लिए भी ग्रामीणों ने कहा क्योंकि पांचवे दिन दोपहर तक लाइन मेन को जो फाल्ट खोजे नहीं मिल रही थी,वह जिला बिजली अधिकारी के द्वारा जैसे ही जेई व एसडीओ को मौके पर जाकर सप्लाई शुरू करवाने के आदेश दिए गए उसके चंद मिनटों में दूर होकर सप्लाई शुरू हो गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ