कमलेश
खमरिया-खीरी:पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बुधवार को सायं ईसानगर थानाध्यक्ष व खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ने यातायात नियमों का पालन न कर प्रेशर हॉर्न,हूटर व सायरन लगाकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ एनएच 730 व कटौली मार्ग पर अभियान चलाकर 91 वाहनों का चालान काटकर ₹100500 शमन शुल्क वसूल किया। जिसको देख क्षेत्र में प्रेशर हॉर्न व हूटर सायरन लगे वाहन स्वामियों में अफ़रातफ़री का महौल बना हुआ है।
बुधवार को सायं ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार व खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने एनएच 730 के सिसैया,रेहुआ चौराहा,कटौली मार्ग समेत अन्य स्थानों पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ अभियान चलाकर जहां ईसानगर थानाध्यक्ष ने 76 वाहनों का चालान कर ₹95,500 का शमन शुल्क वसूल कर लिया। वही खमरिया थाना प्रभारी मनबोध तिवारी ने 15 वाहनों का चालान काटकर ₹15000 का शमन शुल्क वसूल किया। जिसको देख प्रेशर हॉर्न समेत हूटर,सायरन लगे वाहनों के साथ साथ अन्य वाहन जो यातायात नियमो का पालन करने में खरे नहीं उतरे उनके खिलाफ भी कार्रवाई जारी रखे हुए है। जिसको देख वाहनों पर ब्लैक फिल्म,हूटर सायरन व बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, तीन सवारी,बिना हेलमेट आदि यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों में अफ़रातफ़री मची हुई है। इस दौरान उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद,विक्रांत चौधरी,महिला उपनिरीक्षक ज्योति मिश्रा,सिपाही अरुण तिवारी, सत्य प्रकाश, राजाराम ,आशीष पटेल,गौरव मिश्रा समेत अन्य पुलिस कर्मी सहयोग में मौजूद है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ