कमलेश
खमरिया-खीरी:उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र में हिंसक जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। इन जानवरों के हमले में आये दिन मासूम बच्चों के साथ साथ अन्य लोग व मवेशी असमय काल के गाल में शमाने को मजबूर है, बावजूद वन विभाग के जिम्मेदार हिंसक जंगली जानवरों के हमलों से मासूम बच्चों व लोगों को बचा पाने में अस्मर्थ नजर आ रहे है,जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा क्षेत्र में घाघरा नदी किनारे स्थित कैरातीपुरवा गांव में शनिवार को देर सायं घर के बाहर निकली 8 वर्षीय सहेली पुत्री रामलखन पर हमला कर हिंसक जानवर ने मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान मृतका की बहन समेत परिवार के लोग पास में ही मौजूद थे। जिनके शोर के बाद हिंसक जानवर ने उसे छोड़कर पड़ोस के खेतों में जाकर छिप गया। जिसको लेकर पीड़ित परिवार समेत गांव में दहशत व्याप्त हो गई। वही इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि हमलावर हिंसक जानवर तेंदुआ था जो घर के पड़ोस में मक्के के खेत मे छुपा बैठा था। घटना की सूचना वन विभाग व स्थानीय पुलिस को दी गई जिसकी जानकारी के बाद वन विभाग व पुलिस मौके पर पहुचकर पीड़ित परिवार का ढांढस बंधवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वही क्षेत्र में जंगलों से आकर खुलेआम घूम रहे जंगली जानवरों से बचने के लोगो से सतर्कता रहने को कहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ