Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच पुलिस अधीक्षक ने 12 निरीक्षकों सहित 4 उप निरीक्षकों का किया तबादला



सलमान असलम 

बहराइच:पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा 12 निरीक्षकों सहित 4 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। बदलाव के चलते दो थानाध्यक्षों को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। जबकि लम्बे समय से इधर उधर भटक रहे कुछ नये नामों को थाने की कमान सौंपी गई है। एसपी द्वारा किये गए बदलाव के चलते पुलिस अधीक्षक के वाचक रहे निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना फखरपुर बनाया गया है। जबकि प्रभारी निरीक्षक फखरपुर करूणाकर पाण्डेय को प्रभारी निरीक्षक थाना पयागपुर बनाया गया है। पयागपुर थानाध्यक्ष रहे कमल शंकर चतुर्वेदी को थाने की कमान से हटाते हुए अपराध शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि चुनाव सेल में तैनात उप निरीक्षक चन्द्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष रानीपुर बनाया गया है। वहीं लम्बे समय से थानाध्यक्ष रानीपुर की कुर्सी पर कुन्डली मारकर बैठी उप निरीक्षक आरती वर्मा को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। जबकि निरीक्षक मिथलेश राय को प्रभारी यातायात। जबकि निरीक्षक पंकज कुमार सिंह व मो.हंजल अंसारी को साइबर क्राइम थाना, ब्रम्हागौड़ को इमीग्रेशन चेक पोस्ट रूपईडीहा, विद्यासागर वर्मा को अपराध शाखा, इन्द्रजीत यादव को प्रभारी 112, राम नरेश को अपराध शाखा, अखण्ड प्रताप को इंस्पेक्टर क्राइम मटेरा थाना से साइबर क्राइम थाना, जय प्रकाश सिंह यादव को इंस्पेक्टर क्राइम मोतीपुर, मनोज कुमार यादव को इंस्पेक्टर क्राइम रूपईडीहा, वहीं एसआई चन्द्र प्रकाश शर्मा को एसएसआई कोतवाली नानपारा बनाया गया है। एसपी के तबादला सूची में थानाध्यक्ष पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी को एक बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी में हीलाहवाली की सजा भुगतनी पड़ी है। जबकि रानीपुर क्षेत्र में बीते कई महींनों में बढ़ते अपराध के चलते रानीपुर थानाध्यक्ष को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे