बिना पोस्टमॉर्टम कराये शव का कर दिया गया अंतिम संस्कार
श्याम कृष्ण त्रिपाठी
गोण्डा। जिले के उमरी बेगमगंज क्षेत्र में मिट्टी खनन के दौरान दो ट्रैक्टर ट्रालियों के बीच दबकर एक युवक की मौत हो गई। बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार भी कर दिया गया और अब घटना के चौथे दिन मृतक के पिता ने तहरीर देकर दो लोगों के विरुद्ध ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबा कर मार डालने की शिकायत की है।
मिली जानकारी के मुताबिक उमरी बेगमगंज फेहरा निवासी तिलकु चौहान ने थाने में तहरीर देकर अली परसौली के राकेश यादव व उमरी के प्रवेश यादव के खिलाफ अपने लड़के राजू चौहान उम्र 18 वर्ष को मिट्टी खनन के लिए बुलाकर ले जाने व ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबाकर मार डालने और उसकी जेब में मौजूद करीब पंद्रह हजार रुपये का फोन व छह हजार नगदी भी निकाल लेने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि हम लोगों को कुछ नहीं बताया और जब एंबुलेंस थाने पर लाश लेकर आ रही थी तो रास्ते में ही प्रतिवादीगण ने शव को उतार लिया और ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। जब हम लोगों को जानकारी हुई तो सब लोग शव को जलाकर अपने-अपने घर वापस आ चुके थे। इस संबंध में थाना प्रभारी उमरी बेगमगंज संजीव वर्मा ने बताया कि वे चुनाव ड्यूटी में हैं। मामला संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने पर जांचोपरांत उचित कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ