थानाध्यक्ष व फ्लड पीएसी के साथ नदी में उतरकर सर्च अभियान किया शुरू
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के मिर्जापुर में मंगलवार को दोस्तों के साथ घाघरा नदी में नहाते समय डूबे युवक को खोजने के लिए बुधवार को धौरहरा तहसीलदार मौके पर पहुचकर थानाध्यक्ष के साथ सीतापुर से फ्लड पीएसी की एक टीम बुलाकर युद्ध स्तर पर स्टीमर से सर्च अभियान चलाकर खोजबीन शुरू करवा दी है।
ईसानगर क्षेत्र के मिर्जापुर में मंगलवार को दोस्तों के साथ घाघरा नदी में नहाने गए युवक चांद के डूबने की सूचना पाकर बुधवार को तड़के तहसीलदार आदित्य विशाल मौके पर पहुच गए जहां वह युवक को खोजने के लिए थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार के साथ सीतापुर से फ्लड पीएसी की एक टुकड़ी बुलाकर स्टीमर के जरिये स्वयं सर्च अभियान चलाकर खोजबीन शुरू कर दी बावजूद खबर लिखे जाने तक चांद का कोई पता नहीं चल सका। इस बाबत तहसीलदार ने बताया कि जबतक नदी में डूबे युवक चांद को खोज नहीं लिया जाता तब तक यह सर्च अभियान जारी रहेगा। इस दौरान ईसानगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार भी उनके साथ ही बने रहे। वही सर्च अभियान के दौरान नदी किनारे युवक के परिजनों के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण सुबह से लेकर सायं तक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ