पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के दुर्गागंज गांव में ऐपेक्श कैंपस में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में दुर्गागंज के ग्राम प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गोंडा की प्रेक्षक निधि निवेदिता, जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को बुके एवं मोमेंटो भेंट कर सभी का स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर भी अगर मतदान के लिए मतदाताओं में उत्साह नहीं है तो फिर शासन से शिकायत ना करिये। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के आकंडों में गोंडा कम मतदान होने वाले जनपदों की सूची में नीचे से पांचवें स्थान पर है जोकि एक कलंक जैसा है इस दाग को मिटाने की जिम्मेदारी प्रत्येक गोंडा वासी की है। इस मौके पर प्रेक्षक निधि ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं ग्रामीणों को बढ़चढ़कर मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन आप सभी अपने परिजनों, संबंधियों, मित्रों और शुभचिंतकों के साथ-साथ हर परिचित मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करें और मतदान केंद्र तक लेकर जायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्मौली ने कहा कि मतदान के दिन हर मतदाता को सर्व प्रथम मतदान का पावन कार्य करना होगा जिससे कि एक मजबूत सरकार बन सके।उन्होंने ने लोगों से निवेदन किया कि मतदान हम सभी की पहली ड्यूटी है पहले मतदान फिर जलपान।
इस दौरान उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार नायब तहसीलदार रंजन वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सीआरओ गोंडा, बीडीओ नवाबगंज, एडीओ पंचायत मनोज कुमार गुप्ता सीडीपीओ रमा सिंह,मिताली सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडे, लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा, सियाराम, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय सहित क्षेत्र की दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, आशा बहू, सफाईकर्मी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एअर बैलून उडाने का कार्यक्रम भी होना था। बैलून उडाने के लिए कई बार प्रयास किया गया लेकिन तेज हवाओं के कारण प्रयास असफल रहा। बाद में इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ