रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:सोशल मीडिया पर क्षेत्रीय विधायक का कवर फोटो लगाकर शरारती ने एक फर्जी अकाउंट बना डाला। इसके बाद भाजपा विधायक के कवर फोटो पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की डीपी लगा दी। मामले में क्षेत्रीय विधायक ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
लोकसभा चुनाव के दौर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जहां राजनीतिक पार्टियों के समर्थक अलग-अलग प्रकार के पोस्ट कर राजनीतिक पार्टियों के सपोर्टर बने दिखाई पड़ रहे हैं, वहीं किसी शरारती तत्व ने फेसबुक मंच पर एक प्रोफाइल बनाया, जिसमें तरबगंज विधानसभा के विधायक प्रेम नारायण पांडे के फोटो को कवर फोटो बना दिया। उसके बाद अकाउंट की डीपी पर कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी भगतराम मिश्रा की फोटो लगा दिया।
मामले में क्षेत्रीय विधायक प्रेम नारायण पांडे ने तरबगंज पुलिस में शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में विधायक ने कहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर कूटरचना करके तरबगंज की आवाज के नाम से फर्जी एकाउण्ट बनाया गया है। जिसके कवर फोटो पर मेरी फोटो लगाई गयी है, तथा प्रोफाईल पर लोकसभा कैसरगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की फोटो वाले स्टीकर की तरह का फोटो लगा है। जिसमें 20 मई 2024 को समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की गयी है। इस अकाउण्ट से कई तरह के भड़काऊ पोस्ट किये गये है। शिकायत पत्र में कहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी से विधानसभा तरबगंज के विधायक है। ऐसे में कूटरचित फर्जी फेसबुक एकाउण्ट से साफ परिलक्षित है कि किसी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी व मेरी छवि को धूमिल करने का कुचक्र रचा जा रहा है जो एक संज्ञेय अपराध है। शिकायती पत्र के साथ विधायक ने फेसबुक पर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर संलग्न किया है।
मामले में तरबगंज पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 419, 171 जी, 171 एफ और 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ