ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। शराब के नशे में धुत युवक ने दो बुजुर्गों को लाठी डंडों से पीटा। जान बचाने के लिए जब वह घर में घुस गए तो घर में घुसकर उनकी पिटाई की गई। जिससे दोनों बुजुर्ग घायल हो गए। पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कुर्था निवासी रामनरेश ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने भाई रामकरन और लड़के राहुल के साथ अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इस बीच गांव के ही कंशराज व पलिया तथा वंश राज शराब पीकर गाली दे रहे थे। जब मना किया गया तो तीनों ने मिलकर दोनों भाइयों को मारना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए जब वह घर में घुस गए तो तीनों लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों से पीटा और गाड़ी गलौज करते हुए धमकी दिया कि हमारे दरवाजे से ही तुम्हारे घर को आने जाने का रास्ता है अगर कहीं शिकायत करोगे तो तुम्हें रास्ते से निकलना बंद कर दूंगा। दोनों बुजुर्ग घायल अवस्था में घर में पड़े रहे। 108 एंबुलेंस को फोन करके अस्पताल पहुंचे। जहां उनका इलाज हुआ उसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग की तहरीर पर कंशराज, पलिया एवं वंशराज निवासी ग्राम कुर्था के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ