Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खमरिया कस्बे में सड़क निर्माण के लिए डाली गई मौरंग गिट्टी आमजन के लिए बनी मुसीबत



दो दर्जन लोग फिसलकर हुए घायल,ज़िम्मेदार साधे हुए है चुप्पी

कमलेश

खमरिया-खीरी:क़स्बा खमरिया में चीनी मिल गेट से लेकर सागर मेडिकल स्टोर तक सड़क निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था ठेकेदार द्वारा महीने भर पहले लाकर डाली गई मौरंग व गिट्टी आमजन के लिए मुसीबत बन गई है। कस्बे की सड़क पर फैली मौरंग गिट्टी पर फिसलकर राहगीर गिरकर लगातार घायल हो रहे है पर जिम्मेदार बड़ी घटना के इंतजार में सबकुछ जानकर भी चुप्पी साधे हुए है।

क़स्बा खमरिया में ऐरा चीनी मिल गेट से लेकर सागर मेडिकल स्टोर के सामने तक सड़क निर्माण के लिए लाकर डाली गई मौरंग गिट्टी कस्बेवासी व राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है। इस दौरान सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के बाद कार्यदायी ठेकेदार द्वारा बन्द करने से सड़क पर फैली गिट्टी व मौरंग पर लोग आए दिन फिसलकर घायल हो रहे है। बावजूद जिम्मेदार किसी बड़ी घटना के इंतजार में चुप्पी साधे हुए है। इसी क्रम में गुरुवार को बाइक सवार कपिल मौरंग पर फिसलकर सड़क पर कई मीटर गिर गए जिनकी बाइक पर बैठी उनकी पत्नी व मां गंभीर रूप से घायल हो गई जिनको आस पड़ोस के लोग नजदीकी अस्पताल में ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया व क्षतिग्रस्त हुई बाइक को सही करवाकर उनके गंतब्य को रवाना किया। इस बाबत कस्बे के व्यापारी रबी,कपिल,सोनू,शिवम ने बताया कि चीनी मिल से लेकर कस्बे के सागर मेडिकल स्टोर तक सड़क किनारे फैली गिट्टी व मौरंग पर अब तक करीब 30 लोग फिसलकर घायल हो चुके है,बावजूद जिम्मेदार किसी बड़ी घटना के इंतजार में सबकुछ जानकर चुप्पी साधे हुए है। अगर जल्द ही पड़ी गिट्टी व मौरंग की व्यवस्था न की गई तो घायलों की संख्या में इजाफा होना लाजिमी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे