गोंडा:उप कृषि निदेशक के सौजन्य से किसान पाठशाला के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण लाल बहादुर कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम जनपद गोंडा में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में डा. चंद्रमणि त्रिपाठी अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र गोपालग्राम ने प्रशिक्षणार्थियों को वैज्ञानिक खेती की संस्तुतियों को किसानों तक पहुंचाने का आह्वान किया । उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र के क्रियाकलापों की जानकारी दी । प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक ने किसान पाठशालाओं को समयबद्ध आयोजित कराने का निर्देश दिया । किसान पाठशाला में खरीफ में धान, गन्ना आदि मुख्य फसलों की खेती की जानकारी दी जाए। कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान पर केंद्र मनकापुर ने दलहनी व तिलहनी फसलों की उत्पादन तकनीक, मोटे अनाजों की खेती, धान की सीधी बुवाई, डा. हरपाल सिंह केवीके गोपालग्राम ने काला नमक की खेती इंजीनियर मिथिलेश झा ने प्राकृतिक खेती की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन आरपीएन सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विभाग ने किया । प्रशिक्षण में राम सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विभाग, त्रिवेंद्र व मोतीलाल सहायक कृषि विकास अधिकारी, प्राविधिक सहायकों मनोज कुमार,चंद्रशेखर कुलदीप पुष्पा यादव सहित प्रदीप कुमार वर्मा वरिष्ठ सहायक, रोहित सिंह बीटीएम, मदन यादव बीटीएम, रजनीश मिश्रा बीटीएम, वीरेंद्र यादव बीटीएम आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ