Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

घाघरा में नहाने गए तीन बालक नदी में बहे,दो की बची जान एक की हुई मौत



परिवार में मची चीखपुकार,पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

एकलब्य पाठक 

ईसानगर खीरी:ईसानगर क्षेत्र के लौकाही मल्लापुर गांव से घाघरा नदी में नहाने गए तीन बालक नदी की तेजधारा में फंस गए जहां दो बालक किसी तरह तैरकर बाहर निकल आये पर एक 9 वर्षीय बालक उसी में बहकर डूब गया। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण व पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय गोताखोरों ने जाल के माध्यम से बालक को खोज तो लिया पर तबतक उसकी सांसें थम चुकी थी। जिसको लेकर परिवार में चीखपुकार मच गई वही परिजनों की सहमति के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पीएम के लिए भेज दिया।

ईसानगर क्षेत्र के लौकाही मल्लापुर निवासी सलमान (9) पुत्र महबूब अपने साथी सादाब व एक अन्य के साथ गाँव के बाहर घाघरा नदी के तट पर लगे तरबूज खाने के लिए गए हुए थे जहां तेज गर्मी महसूस होते ही तीनो कुछ दूर स्थित गहरे पानी के बहाव में जाकर नहाने लगे इसी बीच तीनो तेज धारा में फंस पानी मे डूबने लगे। इस दौरान सादाब व अतीक किसी तरह तैरकर किनारे आ गए पर सलमान उसी में डूब गया। जिसकी सूचना मिलते ही नदी तट पर ग्रामीणों के साथ परिवारीजन पहुचकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोके पर पहुचीं पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सलमान को खोजने में कामयाब तो रहे पर तबतक उसकी सांसे थम चुकी थी।जिसको देख परिवारीजनों में चीखपुकार मच गई वही परिजनों की सहमति से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिवार को हर सम्भव मदद का अस्वासन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे