पंश्याम त्रिपाठी / बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के संतसुंदरदास चौराहे पास आयोजित तीन दिवसीय बाबा हजरत शहीदे ए मिल्लत अलैह की तैयारी पुरी बीते 58 साल से हो रहा उर्स का आयोजन उर्स दौरान तकरीर कव्वाली का दो दिवसीय मुकाबला बना पहचान। जानकारी उर्स कमेटी के अध्यक्ष मेराज आलम ने दी।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के संतसुंदरदास चोराहे पास स्थित जफरापुर फत्तेपुर गांव की सीमा पर बीते 58 सालो से तीन दिवसीय उर्स का आयोजन हर साल किया जा रहा है इस उर्स के बाबत कमेटी अध्यक्ष मेराज आलम ने बताया कि बाबा हजरत शहीदे ए मिल्लत अलैह का तीन दिवसीय उर्स का सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है इस उर्स पहले दिन तकरीर दुसरे दिन पुरुष कव्वालो के बीच मुकाबले होगे तीसरे और अंतिम दिन पुरुष और महिला और पुरुष कव्वालो के बीच मुकाबले होंगे। कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारी दी गई है इस मौके पर अनवर मद्दे मतलिस शब्बीर छोटू मिष्त्री मो शरीफ छब्बू मोहब्बत नियाज अहमद जफर वैशाली सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम मे शनिवार को तकरीर रविवार को गोंडा और बहराइच के कव्वाल कव्वाली करेंगे अंतिम दिन महिला और पुरुष कव्वाल अपने हुनर का जलवा बिखेरेंगे। इस उर्स दौरान परिसर मे बच्चो के खेलने और झुलने के लिए भी व्यवस्था कर मनोरंजन का साधन की व्यवस्था की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ