डेढ़ किलोमीटर की हुई मैराथन दौड़,बेहतर छात्रों को पुरष्कृत कर किया गया सम्मानित
कमलेश
खमरिया खीरी:लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सिसैया में स्थित दा एलीट एकेडमी के प्रबन्धक की अगुवाई में विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के साथ ही हुई डेढ़ किलोमीटर मैराथन प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को स्कूल प्रबंधन ने पुरष्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आगामी 13 मई को धौरहरा लोकसभा में होने वाले चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सिसैया कलुआपुर में स्थित दा एलीट एकेडमी के प्रबन्धक रिप्पी सेठी हुसैन,अफजल हुसैन व फैयाज हुसैन की अगुवाई में सैकड़ों बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान रैली में बच्चों के हाथों में स्लोगन लिखे बैनर लोगों में आकर्षण का केन्द्र बने रहे। इसके अलावा करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ओएनजीसी हॉस्पिटल तक बच्चों की मैराथन दौड़ भी हुई जिसमें जूनियर वर्ग में रिजवान अली ने प्रथम,हमजा नईम ने द्वतीय व जहाँगीर हुसैन ने तीसरा स्थान हासिल किया तथा सीनियर वर्ग में भोलानाथ प्रथम,मो.आजम खां द्वतीय व अमर वर्मा को तृतीय स्थान मिला। विजयी छात्रों को स्कूल प्रबन्धन व प्रधानचार्य ने पुरुस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान शिक्षक संजय गुप्ता,अजय यादव,आस्था त्रिपाठी, शिवांगी पाण्डेय,ममता रस्तोगी,नीता मिश्रा,योगेंद्र दीक्षित समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। इसके अलावा तेज धूप में बच्चों के उत्साह को देख उनकी सुरक्षा व्यवस्था में क्षेत्रीय पुलिस के जवान भी मुस्तैद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ